मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- गायघाट, एक संवाददाता। बागमती नदी के जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि से बाढ़ विकराल रूप ले रहा है। क्षेत्र की जमालपुर कोदयी, शिवदाहा, केवटसा व कांटा पिरौंछा उत्तरी पंचायत का अधिकतर भाग पूरी तरह जलमग्न हो गया है। बाढ़ का पानी लगातार नए इलाकों में फैल रहा है। सोमवार को हरपुर मे जमींदारी बांध टूटने से हरपुर, साठा, डीह कोदयी, डुमरामा, कल्याणी व कोदयी गांव चारों तरफ से पानी से घिर गया है। इन गांव के सड़कों पर दो से तीन फीट पानी बह रहा है। इससे इन गांवों का संपर्क अन्य जगहों से टूट चुका है। वहीं, मंगलवार को लदौर पंचायत का जगनियां बांध टूटने से बागमती का पानी लदौर व बलहा के तरफ तेजी से फैल रहा है। वहीं, केवटसा के हरखौली, मिश्रौली व रामपट्टी गांव भी पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। असमय आये इस बाढ़ से लोगों को काफी नुकसान हुआ...