मुजफ्फरपुर, अप्रैल 9 -- गायघाट। एनएच 27 पर बुधवार को मछली लदी पिकप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनासपुर जिले के बाहुल इस्लाम, सदिकुल मियां व राहुल हुसैन को सीएचसी में भर्ती कराया। व्यापारी सदीकुल मियां ने पुलिस को बताया कि वे दक्षिण दिनासपुर जिले से सात क्विंटल मछली लेकर मोतिहारी जा रहा था। इस बीच पिकअप वैन अनियंत्रित होकर एनएच किनारे पलट गई। थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...