मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- गायघाट, एक संवाददाता। बाघाखाल पशु चिकित्सालय में सोमवार को एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह व मुखिया विभा देवी ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया। पशु चिकित्सक चंद्र कुमार झा व डॉ. किशोर कुमार ने पशुओं में बांझपन की जांच की। पशुपालकों के बीच कृमिनाशक दवा व मिनरल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सरपंच राजीव कुमार, डॉ. आदित्य राज कुमार, शिवम कुमार, सुबोध कुमार, बृजनंदन राय, संजीव कुमार, रोशन सिंह, राजपलटन यादव, इंद्रजीत सिंह, लालबाबू राय, लक्ष्मी मांझी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...