मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- गायघाट, एक संवाददाता। जारंग पूर्वी पंचायत में भूजल स्तर नीचे चले जाने के कारण जारंग मलटोली व जारंगडीह के करीब तीन सौ परिवार के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। चापाकल पानी देना बंद कर दिया है। आसपास के घरों में लगे सबमर्सिबल से लोग किसी तरह प्यास बुझा रहे हैं। प्रखंड मुख्यालय पर पीएचईडी द्वारा लगाया गया नलकूप ठप पड़ा हुआ है। मुखिया अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने बताया कि करीब एक सप्ताह से पेयजल की समस्या है। पहले हैंडपंप से थोड़ा थोड़ा पानी निकलता था, लेकिन वह भी पूरी तरह सूख चुका है। इसकी जानकारी संबंधित पदाधिकारी को दी गई, लेकिन कोई पहल नहीं हुई है। बीडीओ डॉ. संजय कुमार ने कहा कि पीएचईडी को मामले से अवगत कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...