मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर/गायघाट। जारंग हाईस्कूल में 11 सितंबर को होनेवाला एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया। कार्यक्रम के जिला समन्वयक और जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने बताया कि एनडीए के प्रदेश संयोजक के निर्देश पर सम्मेलन रद्द किया गया है। जल्द ही नई तिथि की घोषणा की जाएगी। वहीं, मीनापुर में 13 सितंबर को रामकृष्ण उच्च विद्यालय मीनापुर में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। इसके पहले मीनापुर में कार्यक्रम स्थल पर पानी भर जाने के कारण स्थगित करना पड़ा था। वहीं, 12 सितंबर को कंपनीबाग स्थित मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में सम्मेलन होगा। इसमें जिला के अलावा प्रदेश से भी सभी घटक दलों के वरीय नेता और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...