मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- गायघाट। प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को जमालपुर कोदयी पंचायत के उपमुखिया का चुनाव हुआ। डीआरडीए निदेशक संजय कुमार व बीडीओ डॉ संजय कुमार राय की निगरानी में हुए चुनाव में अजीत कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया। बीडीओ ने बताया कि 13 वार्ड सदस्यों में से 12 ने चुनाव में भाग लिया। उपमुखिया पद के लिए अजीत कुमार व गौरीशंकर राय ने नामांकन किया था। वोटिंग के दौरान दोनों प्रत्याशी को 6-6 मत मिले। इसके बाद लॉटरी के माध्यम से अजीत कुमार निर्वाचित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...