मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले समेत सूबे को 43 बीईओ मिले हैं। अवर शिक्षा सेवा वालों को बिहार शिक्षा सेवा के पदों पर प्रभार दिया गया है। जिले के गायघाट, पोखरैरा, सकरा को बीईओ मिले हैं। वैशाली की तारा कुमारी को गायघाट का बीईओ बनाया गया है। पटना के रामयत्न सिंह यादव को सकरा का और समस्तीपुर की मंजू कुमारी को पोखरैरा का बीईओ बनाया गया है। मुजफ्फरपुर के भी कई अधिकारियों को अलग अलग जिलों में बीईओ बनाया गया है। इन अधिरिकारियों को पदभार ग्रहण करने की तिथि से बिहार शिक्षा सेवा की मूल कोटि के पद पर अस्थाई स्थानापन्न कार्यभारी प्रभार का आर्थिक लाभ दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...