मुजफ्फरपुर, मई 28 -- गायघाट, एक संवाददाता। लक्ष्मण नगर पंचायत अंतर्गत रोसड़ा गांव के वार्ड संख्या-7 में मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे अचानक आग लग गई। इस घटना में भुवनेश्वर साह व शंकर साह का घर पूरी तरह जल कर राख हो गया। चार मवेशी भी झुलस कर गंभीर रूप घायल हो गये। मुखिया पति अशोक शर्मा ने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखे अनाज कपड़ा फर्नीचर समेत अन्य सभी सामान जलकर राख हो गया। लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने अंचलाधिकारी से बात कर पीड़ितों को उचित सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...