अलीगढ़, मई 12 -- फोटो.. अलीगढ़। कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक विवेक बंसल की ओर से सोमवार को मैरिस रोड धर्मपुर कोर्टयार्ड में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गायक आयुष सक्सेना के असामयिक निधन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विवेक बंसल ने कहा कि आयुष सक्सेना के असमय निधन से बहुत स्तब्ध हूं। उनके इस कदम से मां-बाप पत्नी और बच्ची को भी पीड़ित किया। वर्तमान में मोबाइल का बहुत अधिक प्रचलन नई पीढ़ी को एकांकी बनाता जा रहा है। आगे चलकर नई पीढ़ी सामाजिक नहीं रह पाएगी। जरूरत है कि हम परिवार में, दोस्तों में, साथ बैठकर अपने विचारों को साझा करें। कोल विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि आयुष सक्सेना का इस छोटी सी उम्र में यूं चले जाना हम सबके लिए बहुत ही पीड़ा दायक है। शायर जॉनी फास्टर ,संगीत निदेशक शरद गुप्ता, अनिल वर्मा, संस्कार भारती के अनिल नवरं...