कोडरमा, अप्रैल 22 -- जयनगर निज प्रतिनिधि रेभनाडीह व हीरोडीह के ग्रामीणों ने सीओ सरांश जैन को आवेदन देकर हीरोडीह रेलवे फाटक से हीरोडीह हाई स्कूल तक रोड पर किया गया अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। अतिक्रमण से रोड संकीर्ण होने से आवागमन पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया है। रोड संकीर्ण होने से स्कूली वाहन घंटों फंस जाने से समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। आवेदन में ग्रामीण महादेव यादव, राजेंद्र यादव, मुरली यादव, सीताराम यादव, सरयू यादव,अशोक यादव, रंजीत यादव, राजेंद्र मोदी, राजेंद्र सुधांशु, बाला दास, राधेश्याम यादव, मोहन यादव, यशोदा देवी, शांति देवी, सीमा देवी, मनोज कुमार सुनील यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...