मोतिहारी, अगस्त 19 -- आदापुर, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने डांसर के साथ अश्लील गाना बजाने के आरोप में सुगौली प्रखण्ड के पंजियरवा पंचायत के मुखिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर उक्त कार्रवाई हुई है। बताया जाता है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर प्रत्येक वर्ष की भांति बिशुनपुरवा बाजार पर लोक मेले का आयोजन किया गया था। इस मेले में नेपाली डांसरों की टीम सात सहेलिया के नाच बुलाये गए थे। इस नाच प्रोग्राम को देखने ससुराल आये पंजियरवा पंचायत के मुखिया राजकुमार उर्फ अशोक पासवान को ग्रामीण युवकों की टीम लेकर चली गयी और किसने डांसरों को मुखिया का परिचय दे दिया और बख्शीश लेने के प्रयास में पुरुष डांसर ने मुखिया के साथ जबरन गलबहिया करने लगा, हालां...