रुडकी, जुलाई 1 -- गाधारोणा में सोमवार देर रात को भाजपा नेता समेत आठ किसानों के नलकुपों के ताले तोड़ कर सामान चोरी कर लिए गए। पीड़ित किसानों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। सोमवार रात को गाधारोणा में प्रेम गिरी, रजाक, शमशेर, भोला, मोहतसीम, आदेश गिरी समेत आठ किसानों के नलकूपों ताले तोड़ कर स्टार्टर, तांबे के तार, फावड़े व अन्य सामान चोरी कर लिया। ग्रामीणों का कहना है कि दो माह पहले भी पांच से ज्यादा नलकूपों में चोरी हुई थी। भाजपा नेता प्रेम गिरी का आरोप है तहरीर देने के बाद भी वारदात को अंजाम देने वाले लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाता है। जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। दारोगा महेश चंद्रा का कहना है कि मामले की सूचना उन्हें मिली है। जांच कर वारदात में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...