रुडकी, सितम्बर 1 -- कोतवाली क्षेत्र के गाधारोणा गांव में एक 28 वर्षीय युवक संदिग्ध पररिस्थितियों में लापता हो गया। लापता युवक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गाधारोणा निवासी साहब सिंह 29 अगस्त को अपनी बाइक पर सवार होकर घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। साहब सिंह ने परिवार को बताया था कि वह किसी जरूरी काम से जा रहा है, लेकिन इसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं चला। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास के क्षेत्रों, रिश्तेदारों और दोस्तों से संपर्क करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। साहब सिंह की पत्नी काजल ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके पति का मोबाइल फोन भी बंद है, और उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। काजल ने अप...