जमुई, नवम्बर 17 -- जमुई, निज प्रतिनिधि बाबा गणिनाथ सेवा टीम जमुई के 24 वे यात्रा के क्रम टीम ने योगेश्वर नाथ मंदिर गादी कटौना परिसर में साफ़ सफाई अभियान चलाया। टीम ने मंदिर परिसर के चारो और सफाई कर पौधारोपण कार्यक्रम किया। टीम के लोग मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित करने का काम भी किया। बाजार जाने के क्रम सामाग्रीलाने के लिए थैले का प्रयोग करने की अपील की। टीम के संस्थापक ने बताया कि पॉलीथिन का उपयोग न के बराबर करें। इससे नालियां जाम होती है। गणिनाथ सेवा टीम के संस्थापक कुंदन कुमार गुप्ता, डा. जंग बहादुर सिंह, विद्या शंकर उपाध्याय, कुंदन शर्मा, प्रमोद रावत, सोनू रावत, प्रभाकर रावत, राजीव रंजन, साहिल सिंह एवं ग्रामीण लोग ने मिलकर अभियान को सफल बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...