गौरीगंज, जून 3 -- मुसाफिरखाना। भाले सुलतान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के मकदूमपुर मजरे टाण्डा निवासी शत्रोहन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 31 मई की देर शाम लगभग वह वारिसगंज बाजार से अपनी पिकअप गाड़ी से गुड़ बेचकर घर लौट रहा था। रास्ते में अशफाक उर्फ छब्बू निवासी ग्राम दौलतपुर लोनहट की बाइक बीच सड़क पर खड़ी थी। आरोप है कि सुनील द्वारा हॉर्न बजाकर रास्ता देने का निवेदन करने पर अशफाक ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सुनील को गालियां देते हुए बेल्ट से जमकर पीटा। जिससे उसे चोटें आई हैं। एसओ तनुज पाल ने बताया कि मामले में आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...