हाथरस, दिसम्बर 15 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। पुलिस लिखी कार से स्टंट बाजी करते हुए युवक का वीडियो वायरल होते ही कोतवाली पुलिस ने आरोपी को कार सहित गिरफ्तार कर गाड़ी को सीज किया है। रविवार रात्रि नौ बजे के लगभग एक युवक कार पर स्टंट करते हुए बस स्टैंड की ओर से जा रहा था। जिसका लोगों द्वारा फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा की देखरेख में टीम ने आरोपी अरमान निवासी मौहल्ला नौखेल को गिरफ्तार किया। गाडी को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...