सीवान, मई 2 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। महादेवा थाना क्षेत्र के झुनापुर- बिन्दुसार हाईवे पर गाड़ी से बाइक सवार को जान लेने की नीयत से धक्का मारने के मामले में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। घटना 26 अप्रैल की बतायी जा रही है, इस मामले में शास्त्री नगर निवासी घायल अनिल कुमार के बेटे अंकेश कुमार ने स्थानीय थाने में गाड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। बताया है कि 26 अप्रैल को इसके पिताजी किसी काम को लेकर जा रहे थे। इस दौरान झुनापुर-बिन्दुसार हाईवे पर एक गाड़ी ने उन्हें जान लेने की नीयत से धक्का मार दिया। आनन-फानन में इलाज के लिए इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फौरन इलाज मिलने के बाद पिता की जान बचायी जा सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...