देवघर, फरवरी 4 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर के राजा बगीचा में गाड़ी साइड करने के विवाद को लेकर पांच युवकों ने मिलकर अमित कुमार नामक एक युवक से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जानकारी परिजनों को होते ही मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया। घायल ने बताया कि वह अपनी गाड़ी गली में पार्किंग करना चाह रहा था। लेकिन उक्त स्थान पर किसी ने गाड़ी पहले से खड़ी कर रखी थी। गाड़ी के पास एक आदमी खड़ा था। हटाने कहा तो फोन कर पांच युवकों को बुलाकर बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...