बिजनौर, जनवरी 14 -- बद्री प्रसाद पुत्र राम ललित बसी मुबारकपुर गोल्डन बाम जिला मुहाली पंजाब ने थाने तहरीर सौंपी जिसमें उसने कुछ लोगों पर हमलाकर घायल करने का आरोप लगाया है। बद्री प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को शाम छह बजे खनन सामग्री लेने जा रहा था जैसे ही गाड़ी नैशनल हाईवे 119 कोटद्वार नजीबाबाद रोड़ से मथुरापुर मोर के सामने कच्चे रास्ते के मोड़ पर पहुंची तभी अचानक एक बाइक सवार ने सामने लगाकर ड्राईवर से पूछा कि तू कहा का है। आरोप है कि उसके पंजाब का बताने पर चपत मार दिये स्वयं गाड़ी से उतर कर बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसने भाई, भतीजे, पत्नी व भाभी को बुला लिया जो लाठी-डंडे व दराती लेकर मौके पर पहुंचे और ड्राईवर पर हमला कर दिया। छुड़ाने की कोशिश की तो गाड़ी में तोड़-फोड़ कर काफी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने किसी तरह अपनी ...