हाथरस, अगस्त 8 -- हाथरस। हसायन के गांव सूसामई के निकट गाड़ी रुकवाकर आरोपियों ने पति-पत्नी के साथ मारपीट कर दी। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हसायन के गांव नगला रति निवासी नीतू कुमारी पत्नी सुनील कुमार अपने पति के साथ सुबह करीब दस बजे गाडी से जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में सूसामई के पास पहुंचते ही विशाल निवासी बस्तोई, बन्टी निवासी जाऊ, बन्टी का भाई दीपू, मटरू ढाबा वाला ने गाडी को रुकवा लिया और गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने नीतू के साथ मारपीट कर दी। पति से छीनकर फोन को तोड़ने का भी आरोप है। यहां पर जान से मारने धमकी देने का भी आरोप है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...