अल्मोड़ा, मई 22 -- रानीखेत। राजूहा गाड़ी में आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं अल्मोड़ा की ओर से 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य' विषय पर योग प्रतियोगिता हुई। डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. जितेंद्र पपनोई, डॉ. संजय श्रीवास्तव और हर्ष मनी जगोड़ी की देखरेख में बच्चों ने करतबों के मन मोह लिया। संदीप मेहरा ने प्रथम, इशांत गिरी ने द्वितीय, हर्षिता ने तृतीय और भूमिका मेहरा ने विशेष स्थान प्राप्त किया। यहां ग्राम प्रसाशक संजय बिष्ट, शिक्षिका डॉ विनीता खाती, नानकी कुमारी, शोभा बोरा, गीता पांडे, कमलेश गिरी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...