गाज़ियाबाद, जुलाई 6 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी में ठूंसकर भरे गए 13 मवेशियों को मुक्त कराया। गाड़ी रोकते ही आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। संगठन पदाधिकारी की शिकायत पर मसूरी पुलिस ने गाड़ी के चालक और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गोविंदपुरम में एनडीआरएफ रोड स्थित गोविंद विहार निवासी बबलू बंसल का कहना है कि वह हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी हैं। चार जुलाई की रात करीब एक बजे उन्हें प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी की सूचना मिली। सूचना मिलने पर वह संगठन के कार्यकर्ता हिमांशु गर्ग, धर्मेंद्र आदि के साथ ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के डासना टोल पर पहुंचे तो हरियाणा नंबर की महिंद्रा पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी रोक कर चेक किया तो उसमें 13 भैंस और कटड़े ठूंसकर भरे हुए थे। मौका पाकर गाड़ी चालक फरार हो ...