बस्ती, सितम्बर 14 -- लालगंज (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के लालगंज उर्फ सरायघाट निवासी युवक को गाड़ी बैठाकर अगवा कर मारपीट व लूटपाट का मामला सामने आया है। आरोप है कि जन्मदिन की पार्टी से लौटते वक्त बोलेरो में बैठाकर ले जाने के बाद उनसे जबरन 39 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिया। छोड़ने के लिए दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। बाद में फोरलेन पर संतकबीरनगर खलीलाबाद के टेमी चौराहे के पास मारपीट कर उतार दिया। उन्होंने एसपी से लगायत थाने पर शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लालगंज कस्बा निवासी विकास सोनी ने तहरीर में बताया है कि वह चौबाह गांव में शुक्रवार को बर्थडे पार्टी में गए थे। आरोप है कि यहां से लौटते समय दो परिचितों उन्हें गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में पहले से दो लोग बैठे हुए थे। कुछ दूरी तय करने के बाद गाड़ी में एक और युवक को बैठ...