प्रयागराज, मई 27 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरायइनायत थानाक्षेत्र के कोटवा गांव से बहन को विदा कराकर ले जा रहे भाई की गाड़ी पर कुछ लोगों ने रामनाथपुर रेलवे क्रासिंग पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए तथा उसकी बहन के साथ मारपीट की। जौनपुर भन्नोर गांव निवासी अंकित प्रताप सिंह पुत्र शिवराम बहादुर सिंह मंगलवार दोपहर अपनी बहन चंदा और भांजी तनु को बरईपुर कोटवा से अपने घर इनोवा गाड़ी से लेने आया था। हनुमानगंज रामनाथपुर रेलवे क्रासिंग पर बंद फाटक का खुलने का इंतजार कर रहा था तभी यह घटना हुई। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष ने जमीन के विवाद में रंजिश का मामला बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...