आगरा, दिसम्बर 5 -- सिकंदरा स्थित लीला मैरिज होम के बाहर गुरुवार की रात गाड़ी की मामूली टक्कर ने बवाल करा दिया। कार सवार युवक गुस्से में आ गया। मारपीट करने लगा। महिला ने उसे रोकने का प्रयास किया। युवक ने पिस्टल निकाल ली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धक्का-मुक्की के दौरान एक महिला गिर पड़ी। पुलिस आरोपित की पहचान के प्रयास कर रही है। पुलिस को प्रारंभिक छानबीन में पता चला कि सफेद रंग की कार से एक युवक शादी समारोह में आया था। उसने सिर पर साफा पहन रख था। वह शादी समारोह से बाहर निकला। इसी दौरान काले रंग की गाड़ी वहां से निकली। दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं। सफेद रंग की गाड़ी का पिछला बंपर एक तरफ से थोड़ा सा उखड़ गया। इसी बात पर युवक तैश में आ गया। गाड़ी से बाहर निकल आया। दूसरी गाड़ी वाले को बाहर निकाल लिया। उससे के साथ मारपीट...