शामली, मई 31 -- फ्रीजर के पास थूकने के विरोध करने पर गाड़ी चालक के साथ मारपीट कर दांत तोड़ दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहल्ला आलकलां निवासी वैसर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गाड़ी चलाने का कार्य करता है। गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह व अन्य गाड़ी चालक छड़ियान टंकी के निकट बैठे हुए थे। इसी दौरान मोहल्ला छड़ियान निवासी सलीम कुरैशी व आसिफ कुरैशी फ्रीजर से पानी पीकर वहीं पर थूक रहे थे। जब उसने विरोध किया, तो आरोपियों ने अपने कई अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से वार किया, जिस कारण उसका एक दांत टूट गया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...