देवघर, मई 30 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना के जागृति नगर में गुरुवार को एक व्यक्ति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । जिसकी जानकारी उसके परिजनों को होते ही उसे घर का दरवाजा तोड़कर आनन-फानन में फंदे से उतार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक जांचोंपरातं मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में मृतक 36 वर्षीय निरंजन कुमार के भांजे आशीष कुमार यादव ने बताया कि देर शाम को ममेरा भाई आकाश कुमार ने फोन पर बताया कि पिता ने फांसी लगा लिया है। जिसके बाद सभी लोग वहां पहुंचे। फंदे से उतार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया । जहां पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । बताया कि मामा गाड़ी चलाने का काम करते थे । वह मूल रुप से जिले के सारवां थाना क्षेत्र के दुर्जनियां गांव निवासी थे । वह पिछले कई महिनों से कुंडा थान...