सुल्तानपुर, नवम्बर 24 -- कादीपुर। डीजे वाहन से टक्कर लग जाने से गंभीर रूप से घायल किसान के मामले में पुलिस ने गाड़ी चालक के विरुद्ध नाम जद केस दर्ज किया है। शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर गांव के मुन्नालाल को लखनऊ-बलिया मार्ग के बरवारीपुर पेट्रोल टंकी से कुछ दूर पर डीजे गाड़ी के चालक ने टक्कर मार दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल अवस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर से जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जहां हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। घायल मुन्नालाल की पुत्री प्रिया की तहरीर पर पुलिस ने गाड़ी चालक मोतीगर पुर थाने के जाजूपुर कोइलहा पारस पट्टी गांव के प्रदीप सोनकर के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...