रुडकी, अप्रैल 25 -- मारपीट के मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि इब्राहिमपुर देह निवासी मोनू पुत्र धर्मसिंह ने इस मामले में तहरीर दी है। बताया कि उसके भाई अंकित लाम्बा की नेहरु स्टेड़ियम के सामने पुल के समीप एक गाड़ी वाले से नोकझोंक हो गयी थी। आरोप है कि गाड़ी चालक ने मारपीट कर उसके भाई को घायल कर दिया। जिससे वह घायल हो गया था। घायल के भाई मोनू की तहरीर पर गाड़ी चालक दीपक सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...