मुरादाबाद, मई 3 -- यातायात एवं सड़क सुरक्षा के तहत पुलिस ने अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को पंपलेट बांटकर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। शनिवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक बृजेन्द सिंह ने पुलिस के साथ नगर के कृष्ण इंटर कॉलेज पहुंचकर छात्र-छात्राओं को यातायात एवं सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूक किया। इस दौरान बताया गया कि नाबालिग बच्चों को गाड़ी न चलाने दें। दुपहिया वाहन चलाते समय दोनों सवारी हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। चौपहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे की हालत में गाड़ी न चलाएं और गाड़ी चलाते समय मोबाइल में इयर फोन का प्रयोग न करें। गाड़ी चलाते समय हमेशा यातायात के नियमों का पालन करें। साथ ही पुलिस यातायात के नियमों से संबंधित पंपलेट का वितरण भी किया। फोटो 1

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...