मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के माड़ीपुर तिलक नगर के राजकुमार रजक ने चार लोगों के खिलाफ काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि हाल ही में उसने एक गाड़ी खरीदी है। इसी गाड़ी से मोहल्ला से निकल रहा था। मोड़ पर पहुंचते ही चारों नामजद आरोपितों ने गाली गलौज की और नीच जाति का बताकर गाड़ी से उतरकर जाने के लिए कहा। उसने विरोध किया और गाड़ी से नहीं उतरा। वहीं, जब गाड़ी आगे बढ़ाई तो लाठी डंडा चलाकर पीछे से गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। राजकुमार ने पुलिस को बताया है कि वह मूल रूप से मीनापुर थाना के लौतन गांव का रहने वाला है। वर्तमान में तिलक नगर में रहते हैं। काजी मोहम्मदपुर थानेदार ने राजकुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर एसआई रश्मि कुमारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रारंभिक जांच म...