नोएडा, जून 12 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। बढ़ती गर्मी के बीच सड़क पर चलते हुए वाहन खराब हो रहे हैं या फिर आग लग रही है। ऐसे मामलों को देखते हुए गुरुवार को यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि फिटनेस कराने के बाद ही गाड़ी को सड़क पर उतारें। लोगों को एयर कंडीशनर, वायरिंग चेकिंग करने चाहिए। डीसीपी यातायात लखनयादव ने बताया कि तापमान अधिक होने के कारण वाहनों में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। सभी वाहन चालकों से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले उसकी फिटनेस जरुर कराएं। वाहनों के टायरों की दशा, एयर कंडीशनर, रेडिऐटर और वायरिंग चेक करना बहुत जरूरी है। कुछ कैब ड्राइवर अधिक सवारी भरकर चलते हैं। उन्हें इस समय बचना चाहिए। वाहनों में ज्वलशीन पदार्थ लेकर बिल्कुल न चलें। डीसीपी ने कहा कि लगातार लंबी दूरी तक चलने...