अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- गभाना, संवाददाता। कस्बा में एक और घटना अजीव सामने आई है एक भाड़े पर चलाते मैक्स चालक की गाड़ी के टूल बॉक्स में रखें 2,64470 रुपये चोर लेकर फरार हो गए. जिसकी चालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार मैक्स चालक प्रमोद पुत्र भगवान दास निवासी नत्था नगला थाना गभाना यह मैक्स गाड़ी भाड़े पर चलाते हैं भाड़े पर अपनी मैक्स से व्यापारियों का सामान लेकर आते हैं रोजाना की तरह वह भरतरी मील से मैदे के कट्टे लेकर आए थे. वह मेंदे के कट्टे लेकर गभाना पहुंचे जहां कस्बा में स्थित जुगेंद्र सिंह की दुकान पर उन्होंने करीब 20 कट्टे उन्हें दें दिए जिसके बाद वह मैक्स गाड़ी को सरकारी अस्पताल से पहले खड़ी कर कस्बा बाजार में पहुंचे. जहां उन्होंने दुकानदार लाला शर्मा से करीब 1 लाख 4000 रूपये लिए उसके बाद दुकानदार अंशु कुमार से 1 लाख 60 हजार 4...