सीतापुर, जुलाई 3 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह कार से अंदर युवक का शव मिलने से सनसनी हो गई। शहर में जिला अस्पताल से उजागर लाल इंटर कॉलेज मार्ग पर खड़ी एक कार में मिले शव के शरीर पर चोट के निशान हैं। चोट के निशान देखने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवक की पहचान महोली के इमलिया गांव निवासी जितेंद्र पासी (35) के रुप में हुई है। कार की पिछली सीट पर शव पाया गया है पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि देर रात कार यहां आकर खड़ी हुई है। जिला अस्पताल में मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...