सीतापुर, मार्च 1 -- सिधौली, संवाददाता‌ कस्बे से अपने गांव बाइक से जा रहे व्यक्ति की डिक्की से एक लाख रुपए गायब हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली इलाके के ग्राम कम्हरिया बहेरवा निवासी प्रयाग नारायन सिंह पुत्र बेनी माधव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार को इंडियन बैंक शाखा सिधौली में केसीसी ऋण खाते में जमा किया और रसीद प्राप्त कर के बैंक से बाजार सब्जी लेने चला गया। फिर बैंक से तीस मिनट बाद फोन आया कि अपना रुपया वापस ले जाओ तुम्हारा रुपया नहीं जमा हो पाएगा, क्योंकि आपके खाते में केवाईसी नहीं है। बैंक से वह पैसे वापस लेने के बाद महमूदाबाद चौराहे के समीप नवीन खोया मंडी के पास रुककर अपने गन्ना सुपरवाइजर से बात करने लगा, इतने में पीड़ित की बाइक की डिक्की से किसी ने एक लाख रुपया निकाल लिए। कोतवाली प्रभार...