फरीदाबाद, दिसम्बर 26 -- फरीदाबाद, संवाददाता। डीसी ऑफिस के एक क्लर्क की गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरों ने गाड़ी में रखे सवा लाख रुपए सहित जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए। घटना उस समय हुई जब क्लर्क बाल कटवाने के लिए गए थे। घटना 24 दिसंबर को हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रिवेन्यू कॉलोनी सेक्टर 15ए निवासी संदीप कुमार ने बताया कि वह डीसी ऑफिस में क्लर्क है। 24 दिसंबर को वह अपनी गाड़ी में सवार होकर बाल कटवाने के लिए चंदीला कंपलेक्स गया था। उसने अपनी गाड़ी कंपलेक्स के बाहर खड़ी कर दी। जब वह कुछ समय बाद बाहर वापस आया तो उसने पाया कि उनकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और कार में रखे सवा लाख रुपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, असल आरसी कार से गायब थी। पीड़ित का कहना है कि उसने यह पैसे किसी को देने के लिए रखे हुए थे...