गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- गाजियाबाद। विजयनगर क्षेत्र में टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए कार सवार चार लोगों ने एक व्यक्ति गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित के परिजनों ने विरोध जताया तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। लालकुआं क्षेत्र की पंचविहार कॉलोनी में रहने वाले कृष्णा चौहान ने पुलिस को बताया कि बीते 27 नवंबर की रात करीब साढ़े दस बजे वह अपनी कार से परिवार के साथ विजयनगर बाईपास होते हुए घर लौट रहे थे। जैसे ही वह आईपीएम कट के पास पहुंचे तो उनके आगे चल रही गाड़ी में मौजूद चार युवकों ने टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए उनकी कार रुकवा ली। कृष्णा चौहान का कहना है कि वह कुछ समझ पाते, उससे पहले ही चारों आरोपी उतरे और बिना किसी बातचीत के गाली-...