आगरा, जनवरी 10 -- जिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सहायक उप संभागीय परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को पंपलेट बांटकर जागरूक किया। नियमों के उल्लंघन 188 वाहनों के चालान काटे हैं। जबकि दो वाहन सीज किए हैं। पांच गाड़ियों में लगे अनाधिकृत हूटरों को हटवााया साथ ही तीन कार से काली फिल्म उतरवाई गई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एआरटीओ आरपी मिश्र एवं यातायात प्रभारी लक्ष्ण सिंह ने नदरई गेट, हजारा नहर तिराहा, गोरहा बाईपास, बस स्टैंड पर वाहनों की चेकिंग की। अनाधिकृत रूप से हूटर, प्रेशर हॉर्न, ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई गई। इसमें पांच गाड़ियों में अनाधिकृत रूप से लगे हूटर को हटवाया गया। साथ ही तीन कार में काली फिल्म पाए जा...