गोंडा, अगस्त 3 -- गोंडा, संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन से होकर विभिन्न स्थानों को जाने वाली कई गाड़ियां अपने निश्चित समय से घंटों विलंब से पहुंची। गाड़ियों की लेट लतीफी से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री घंटों स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करने के लिए मजबूर नजर आए। गोंडा स्टेशन से होकर जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस अपने निश्चित समय से 5 घंटा 15 मिनट विलंब से स्टेशन पर पहुंची। इसके अलावा गोरखपुर से हैदराबाद जा रही 07076 एक्सप्रेस 4 घंटा लेट रही। यही नहीं 12571 हमसफर एक्सप्रेस 5 घंटा 33 मिनट, 19409 साबरमती गोरखपुर एक्सप्रेस 5 घंटा 2 मिनट ,12522 एर्नाकुलम बरौनी 7 घंटा 21 मिनट ,150 30 पुणे से गोरखपुर दो घंटा 54 मिनट की देरी से पहुंची। दिल्ली की यात्रा के लिए स्टेशन पर आए रामदेव ने बताया कि ट्रेनों की लेट लतीफी से काफी दिक्...