लखीसराय, मई 6 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। हर रोज इस बाजार के एन एच 80पर गाड़ियों के कई बार जाम लगने से यात्री परेशान हैं। गाड़ियों को मुंगेर, भागलपुर और पटना जाने में दिक्कत होती है। विलंब हो जाता है। एंबुलेंस गाड़ियां भी फंस जाती हैं। पिछले कई सालों से लोग ऐसी परेशानी झेल रहे हैं।अब तक बाय पास रोड नहीं बना है। एन एच 80 से अतिक्रमण हटाने का कार्य नहीं किया गया। इसके साथ खासकर ट्रक चालकों के द्वारा जोर से कर्कश हार्न बजाने से दुकानदारों व मकान मालिकों को परेशानी है। ट्रक और अन्य बड़ी गाड़ियों की संख्या बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...