गाजीपुर, फरवरी 26 -- जमानियां। महाशिवरात्रि बुधवार को नगर कस्बा से शिव बारात गाजे बाजे के साथ निकाली गई। शिव की रूप धारण किए हुए युवक और पार्वती की रूप धारण किए हुए बालिका रथ पर विराजमान होकर गली मोहल्ला होते हुए पूरा नगर भ्रमण किया। महाशिवरात्रि को लेकर नगर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम शिवालयों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी। इसके साथ ही नगर कस्बा के कई मंदिरों में मध्यरात्रि में भगवान भोलेनाथ और मां गौरी का विवाह संपन्न हुआ। महाशिवरात्रि पर नगर में निकली शिव बारात झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा। इसस पूरा वातावरण हर हर महादेव से गूंज उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...