बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- बुलंदशहर, संवाददाता। गणेश चर्तुथी पर घरों में विराजे गए गणपित का विर्सजन लोग करने लगे हैं। सोमवार को बढ़ी संख्या में भक्तों ने वलीपुरा नहर पर गणित का विर्सजन किया गया। अगले बरस तू जल्दी आ.. के जयकारे लगाते हुए भक्त चल रहे थे। भक्तों ने खूब एक दूसरे को गुलाल लगाया और भजनों पर नृत्य किया। छह सितंबर को धूमधाम के साथ जिले में गणपति का विर्सजन होगा। सोमवार को काफी संख्या में भक्तों ने नगर में गणपति विर्सजन की यात्रा निकाली। काफी संख्या में लोग इस शोभायात्रा में शामिल हुए और उन्होंने खूब अबीर गुलाल उड़ाए। भजनों और ढोल नगाड़ों पर भक्त नृत्य करते हुए आगे चल रहे थे। गणपति की पालकी को भक्तों ने फूलों से सजा रखा था। वलीपुरा नहर पर पहुंचकर लोगों ने पूजा अर्चना कर गणपति आर्शीवाद लिया और फिर श्रद्धा के साथ उनका नहर में विर्सजन कि...