सीतापुर, जुलाई 5 -- संदना, संवाददाता। पहला आश्रम रामगढ़ में विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को गाजे-बाजे के संग भारी जन संख्या में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाल कर किया गया। तत्पश्चात विष्णु महायज्ञ एवं सत्संग ज्ञान यज्ञ का श्रीगणेश किया गया। कथावाचक पंडित सुरेश चंद्र अवस्थी के मुखारबिंदु से दिन व रात्रि की बेला में स्थानीय व दूर दराज से आए भक्तों को कथा का रसपान कराया जाएगा । इस दौरान सुंदर सुंदर झांकियां दिखाई गई। यह विष्णु महायज्ञ कई वर्षों से ब्रम्हलीन 108 महंत भरत दास की अगुवाई व कृपा पात्र से चौरासी कोसी परिक्रमा अध्यक्ष महंत नन्हकू दास उर्फ नारायण दास, यज्ञाचार्य पंडित राम-लखन द्विवेदी प्रसिद्ध कथा व्यास पंडित सुरेश चंद्र अवस्थी कर रहे हैं। बकछेरवा ग्राम पंचायत में कैलाशन के पास स्थित गोमती नदी से घट भरने के लिए भव्य कलश यात्रा में व...