धनबाद, अक्टूबर 3 -- झरिया प्रतिनिधि। एकादशी(शुक्ल पक्ष) पर शुक्रवार को श्री श्याम मंदिर झरिया धाम से गाजे बाजे के साथ भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गई । जिसमें 121 भक्त हाथों में निशान लेकर चल रहे थे। झरिया नगर का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुंचा। जहां पर भक्तों ने बारी बारी ने निसान अर्पण किया। निशान पूजा मंदिर के पुजारी कैलाश पांडेय ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ कराया। निशान पूजन पर अभिषेक अग्रवाल(ईसू) सपरिवार बैठे थे। निशान यात्रा मे काफी संख्या में महिलाएं,पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। सभी भक्तों ने बाबा को निशान अर्पित कर आशीर्वाद लिया। दोपहर में विभिन्न तरह के फूल मालाओं से बाबा का श्रृंगार किया गया। शाम को संध्या आरती के बाद भजन कीर्तन किया जाएगा। मौके पर अध्यक्ष रघुवीर गोयल, सचिव शिवकुमार अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, संदीप कथूरिय, विवेक स...