कोडरमा, मार्च 3 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड के कोसमाडीह के श्रद्धालु भक्तों ने रविवार को गाजे-बाजे, ढोल नगाड़ों व जयकारे के साथ भव्य स्वागत जूलूस निकाली। इस दौरान दुर्गा माता की जय, बजरंगबली की जय, धर्म की जय हो-अधर्म का नाश हो, हर-हर महादेव आदि धार्मिक नारे लगाए जा रहे थे। जूलूस पूरे गांव का भ्रमण करते छोटकी हीरोडीह होते हुए हीरोडीह बाजार दुर्गा मंडप परिसर पहुंची, जहां बनारस से आये हनुमान मूर्ति रथ का भव्य स्वागत कर रथ का अगवानी कर झुमते-गाते मंदिर परिसर लाया गया। बता दें कि 4 मार्च से 12 मार्च तक चलने वाले श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ होना है। जूलूस में रामदेव मोदी, अजय यादव, रामदेव यादव, बहादुर यादव, सुनील शर्मा, रामचंद्र यादव, रामचंद्र दास, मंटू यादव, सकलदेव यादव, बहादुर शर्मा, अर्जुन यादव, चंद्रिक...