मऊ, अक्टूबर 29 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत कोरौली बाजार स्थित दुर्गा मंदिर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा को लेकर बुधवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकली गई। पीले वस्त्र पहने भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई। यात्रा के दौरान जयकारे गूंजते रहे, इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कोरौली बाजार स्थित दुर्गा मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। यह कथा पांच नवंबर को विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगी। बुधवार को कथा से पूर्व गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा कोरौली गांव से प्रारंभ हुई। कलश यात्रा के दौरान भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा भी हुई। भक्तों के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा है। कलश यात्रा गांव का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर पहुंची। कथा स्थल पर मुख्य यजमान इंद्रासन राय ने भूमि और बेदी पूजन कर कलश स्थापित ...