आजमगढ़, अक्टूबर 11 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर से सटे करतालपुर स्थित राम जानकी दुर्गा मंदिर से शनिवार को दिन में नौ दिवसीय श्री पंच कुंडीय 88 वां हरि हरात्मक महायज्ञ के उपलक्ष्य में गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकली। कलश यात्रा के आगे-आगे हाथी, घोड़ा रथ और बैंड बाजा की टोली चल रही थी। पीछे-पीछे कुंवारी कन्याओं के साथ महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। यह कलश यात्रा करतालपुर कुटी के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री रामकृष्ण जी महराज के नेतृत्व में निकली। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा के पंच कुंडीय महायज्ञ का भी शुभारंभ हो गया। यह महायज्ञ 19 अक्तूबर तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...