गोड्डा, फरवरी 27 -- पोड़ैयाहाट। वुधवार को प्रखंड क्षेत्र में शिवभक्तों ने हर्षोल्लास के साथ शिवालयों में जलाभिषेक किया और अपनी इच्छापूर्ति की कामना की।अहले सुबह से दोपहर बाद तक लोगों ने शिव मंदिरों में कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना की तो शाम होते ही कई जगहों पर शिव बारात निकाली गयी।महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों को भव्य तरीके से सजाया गया था।गुडमेंस्वर धाम शिवमंदिर में सुबह 6 बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे।अधिकतर शिवालयों में दोपहर बाद तक श्रद्धालुओं की भीड़ रही।इस दौरान शिवभक्तों ने दूध, बेलपत्र, आदि से महादेव का जलाभिषेक किया।हर-हर महादेव व ओम नम: शिवाय की गूंज से दिनभर क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा।शाम में कई मंदिरों में भगवान शकर व माता पार्वती की शादी का आयोजन किया गया।इधर सिंघेश्वरनाथ मंदिर में अगले सुबह से ही काफी संख्या में श्र...