हरदोई, नवम्बर 5 -- हरदोई। मोहल्ला सांडी रोड पर जयकारे के बीच कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। गंगा जल व मां सती शिरोमणि इकनौरा का अनुष्ठान लेकर श्रीरामजानकी मंदिर में पूजन किया गया। रथ पर सवार राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। ढोल नगाड़े व बैंड बाजे के साथ गंगा जल से तैयार किये गए कलशों को पीले वस्त्र धारण किये माताएँ एवं कन्याये लेकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करती हुईं आईं। कथा जबलपुर मध्यप्रदेश से पधारे संत डॉ. सत्येंद्र स्वरूप शास्त्री जी महाराज ने सुनाई। इस दौरान यजमान राजीव कुमार मिश्र, प्रिया मिश्र, डॉ अरुण कुमार मिश्र, डॉ. शिक्षा मिश्र, मुकेश बाजपेयी, रेनू बाजपेयी, रेखा बाजपेयी, रंजना मिश्रा, डॉ अजय मिश्रा, स्नेहलता मिश्रा मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...