कानपुर, नवम्बर 6 -- क्षेत्र के इंदुरूख गांव में गोसाईं बाबा मंदिर में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ है। इसी के चलते यहां कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ हो गया। गुरुवार से गोसाईं बाबा मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय भागवत महापुराण कथा का आयोजन शुरू हुआ। इसी क्रम में रविवार को कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ हो गया। आचार्य शिवम तिवारी ने वैदिक मंत्रों के साथ घट पूजन कराने के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ कराया। बैंड-बाजे डीजे के साथ निकली कलश यात्रा में शामिल महिलाएं एवं बच्चे सिर पर कलश रखे गीत गाते चल रह थे, जबकि युवाओं की टोलियों ने यात्रा को जयकारों से गुंजायमान कर दिया। आचार्य ने कलश स्थापना के बाद कलश के महत्व के बारे में जानकारी दी। वहीं बाद में कथा व्यास राजेश मिश्र ने प्रथम दिन कथा के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मदन...